हम सभी यह बात मानेंगे कि हमें हमारी गाड़ी के डॉक्यूमेंट का बैग साथ लेकर चलना पसंद नहीं है, ख़ास कर तब जब हम बाइक पर हों. बाइक में डॉक्यूमेंट रखने की ज़्यादा जगह नहीं होती है. जब भी आप बाहर जाते हैं तो साथ में बैग लेकर चलना एक झंझट सा लगता है. ऐसे हालात में ही हमें ख्याल आता है कि अगर हम डॉक्यूमेंट डिजिटल तरीके से स्टोर कर पाते तो कितना अच्छा रहता. अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो हमारे पास आपके लिए खुशखबरी है. भारत के परिवहन मंत्रालय ने सभी राज्यों के ट्रैफिक पुलिस विभागों को यह आधिकारिक सलाह दी है कि वे वाहन के डॉक्यूमेंट की डिजिटल कॉपी को स्वीकार करें. आप
टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन ले सकते हैं और उसे व दूसरे ज़रूरी डॉक्यूमेंट को सरकार द्वारा अप्रूव्ड डिजिलॉकर, एम-परिवहन ऐप, या ई-वाहन बीमा में स्टोर कर सकते हैं. वैसे तो यह एक बेहतरीन पहल है, लेकिन लोग अभी-भी इस चिंता में हैं कि क्या बाइक इंश्योरेंस की सॉफ्ट कॉपी मान्य होती है? अधिक विस्तार से जवाब पाने के लिए आइए हम कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर नज़र डालते हैं.
भारत में ड्राइविंग करते समय आपको कौनसे डॉक्यूमेंट साथ रखना ज़रूरी होता है?
मोटर वाहन अधिनियम भारत में किसी भी वाहन को चलाते समय आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट साथ रखना अनिवार्य है:
- ड्राइविंग लाइसेंस: आपके पास उस प्रकार के वाहन का मान्य ड्राइविंग लाइसेंस हमेशा होना चाहिए जिसे आप चला रहे हैं.
- रजिस्ट्रेशन कार्ड: आप जो वाहन चला रहे हैं उसका आरसी होना ज़रूरी है. आरसी दिखाता है कि चलाया जा रहा वाहन कानूनी है.
- वाहन इंश्योरेंस: भारत सरकार ने वाहन का मान्य इंश्योरेंस कवर होना अनिवार्य कर दिया है, जिसके नहीं होने पर भारी बाइक इंश्योरेंस फाइन लगाया जा सकता है.
- पीयूसी सर्टिफिकेट: और आखिर में, पोल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट होना ज़रूरी है, जो बताता है कि आपका वाहन सरकार द्वारा तय मानकों के अनुसार चल रहा है.
मैं अपनी बाइक के डॉक्यूमेंट डिजिटल रूप में कैसे स्टोर करूं?
बाइक इंश्योरेंस और दूसरे डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी डिजिटल रूप में स्टोर कैसे करें, इसे लेकर चिंता में हैं? सबसे पहले तो सरकार की ओर से उपलब्ध DigiLocker , mparivahan, या eVahan Bima एप्लीकेशन Play Store से डाउनलोड करें. इसके बाद, इन स्टेप को फॉलो करें:
- अपने मोबाइल नंबर से साइन-अप करें और आधार नंबर से सत्यापित करें.
- डैशबोर्ड पर, 'अपलोड' विकल्प चुनें’.
- आरसी, पीयूसी, डीएल, और बाइक इंश्योरेंस की सॉफ्ट कॉपी वाली फाइलें चुनें और उन्हें एप्लीकेशन में अपलोड करें.
- अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट का फाइल प्रकार दी गई लिस्ट में से चुनें.
- 'सेव करें' बटन पर क्लिक करें और बस, काम पूरा.
बाइक डॉक्यूमेंट ऑनलाइन स्टोर करने के फायदे
आप अपने बाइक डॉक्यूमेंट ऑनलाइन स्टोर करके ये कुछ फायदे पा सकते हैं:
- आपको डॉक्यूमेंट की फिज़िकल कॉपी साथ रखने की चिंता नहीं करनी होगी.
- ट्रैफिक पुलिस आपके डॉक्यूमेंट डिजिटल तरीके से प्रमाणित कर सकती है.
- डॉक्यूमेंट कहीं छूट जाने या खो जाने का कोई खतरा नहीं.
- आपके डॉक्यूमेंट आपके पास, कभी-भी, कहीं भी, आसानी से.
अगर मेरे पास मेरे बाइक डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी है पर फिज़िकल कॉपी नहीं है, तो क्या मेरा चालान होगा?
इसका जवाब है, नहीं. आप अपनी बाइक के वे डॉक्यूमेंट दिखा सकते हैं, जो DigiLocker, mParivahan, या eVahan Bima ऐप में सत्यापित और स्टोर किए गए हैं. ये सभी ऐप भारत सरकार की ओर से प्रदान किए गए हैं और आप संंबंधित अधिकारियों द्वारा जारी किए गए अपने वाहन के डॉक्यूमेंट को सीधे इन ऐप में इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्टोर कर सकते हैं. अब कभी देश में कहीं भी ट्रैफिक पुलिस आपको रोके, तो आपके पास सरकार द्वारा अप्रूव्ड डिजिटल ऐप में मौजूद अपने आरसी, पीयूसी, लाइसेंस, और बाइक इंश्योरेंस की सॉफ्ट कॉपी दिखाने का अधिकार है.
बाइक इंश्योरेंस की सॉफ्ट कॉपी कैसे पाएं?
अगर आपने टू व्हीलर इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदा है तो अपने बाइक इंश्योरेंस की सॉफ्ट कॉपी पाना बहुत आसान है. आप दिए गए स्टेप फॉलो करके उसे किसी भी डिजिटल डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं.
- अपनी इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाएं.
- 'पॉलिसी का प्रकार' विकल्प चुनें’.
- पॉलिसी नंबर या जो भी जानकारी मांगी गई हो वह डालें.
- ओटीपी से अपनी प्रोफाइल सत्यापित करें.
- जब सिस्टम आपको प्रमाणित कर लेगा, तो आप अपनी बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी देख सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट कर सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- अगर मेरे बाइक डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी DigiLocker या mParivahan ऐप में सेव नहीं है, तो क्या वह स्वीकार की जाएगी?
अफसोस, नहीं. डॉक्यूमेंट केवल तब मान्य माने जाते हैं अगर वे सरकार द्वारा मंज़ूर डिजिटल एप्लीकेशन में स्टोर किए गए हों.
- क्या बाइक इंश्योरेंस ऑनलाइन खरीदना सुरक्षित है?
हां, अपनी बाइक के लिए ऑनलाइन इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना पूरी तरह सुरक्षित है. बस यह ध्यान रखें कि आप उसे किसी प्रामाणिक जगह से खरीदें, जैसे बजाज इंश्योरेंस, पॉलिसी बाज़ार, आदि.
- क्या मुझे मेरी बाइक के लिए केवल थर्ड-पार्टी इंश्योरेंस मिल सकता है?
हालांकि, हम आपको सारे फायदे पाने के लिए अपनी बाइक का कम्प्रीहेंसिव इंश्योरेंस खरीदने की सलाह देते हैं, लेकिन
अपनी बाइक के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लेकर भी आप ट्रैफिक कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित कर सकते हैं.
सारांश
आइए फिर से हमारे असल सवाल पर चलते हैं, क्या बाइक इंश्योरेंस की सॉफ्ट कॉपी मान्य होती है? इस सवाल का जवाब है- हां. आपके बाइक डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी सौ प्रतिशत मान्य है, बशर्ते वह सरकार द्वारा अप्रूव्ड एप्लीकेशन में डिजिटल तरीके से स्टोर की गई हो. इसलिए अगली बार जब आप अपनी बाइक पर निकलें, तो बेफिक्री से अपने बाइक डॉक्यूमेंट घर पर छोड़ें और बेधड़क राइड का मज़ा लें.
कृपया अपना जवाब दें